मायके चली गयी थी पत्नी, ससुराल लौटने के बाद संदिग्ध हालात में मौत
हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार किया गया
संवाददाता, हुगली
जिले के मगरा के गजघंटा मालिकपाड़ा में एक गृहिणी की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी है. इस घटना में मृतका के परिवार ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, 2010 में तारकेश्वर के वार्ड नंबर आठ की निवासी शिल्पा राय और मगरा के गजघंटा मालिकपाड़ा निवासी गौतम मालिक ने प्रेम विवाह किया था. उनके दो बच्चे भी हैं.
गौतम पेशे से इंजन वैन चालक है. आरोप है कि गौतम शराब के नशे में अक्सर पत्नी की पिटाई करता था. इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. एक सप्ताह पहले, गौतम की पिटाई से तंग आकर शिल्पा अपने मायके चली गयी थी. मंगलवार को गौतम ने उसे किसी तरह मनाकर वापस घर लाने की कोशिश की. बुधवार तड़के वह मगरा स्थित अपने ससुराल लौट आयी. सुबह सात बजे के बाद पता चला कि शिल्पा की मौत हो गयी.
मृतका के भाई, दीपंकर राय ने कहा : शादी के बाद से ही मेरी बहन पर अत्याचार हो रहा था. पहले भी उसे पीटा गया था, जिसके बाद वह हमारे घर आ गयी थी. बुधवार सुबह पास के घर से किसी ने फोन कर बताया कि मेरी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है