बाइक पर सवार दो लोगों ने किया पत्रकार पर हमला

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अभयपुर के कसबा पंचायत के कसबा निवासी सह पत्रकार रविराज आनंद पर गुरुवार की देर संध्या दो अज्ञात बाइक सवार ने हमला कर दिया. घटना गुरुवार की देर संध्या करीब साढ़े सात बजे की है. जब रविराज कसबा स्थित पेट्रोल पंप से अपने घर की ओर पैदल आ रहे थे. पेट्रोल पंप से महज 50 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर वह अपने फोन से बात कर रहे थे, इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट के एक बाइक पर सवार दो लोग रविराज पर हमला करते हुए मोबाइल फोन तथा गले के सोने का चैन छीनने का प्रयास किया. हालांकि झपट्टा मारने के दौरान मोबाइल सड़क पर जा गिरा, जिससे बाइक सवार को कुछ हाथ नहीं लग सका. वहीं बाइक सवार भागने में सफल रहा. मामले को लेकर पत्रकार रविराज आनंद ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. साथ ही स्थानीय प्रशासन को यह भी जानकारी दी गयी कि पेट्रोल पंप से उनके घर जाने के क्रम में कुल तीन जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसकी जांच की जाय. वहीं मामले को स्थानीय प्रशासन के द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर रविराज आनंद ने शुक्रवार को एसपी पंकज कुमार से मुलाकात कर लिखत आवेदन देकर अज्ञात बाइक सवार के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बाइक पर सवार दो लोगों ने किया पत्रकार पर हमला appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *