बाइक की ठोकर से महिला की मौत
घनश्यामपुर. पाली-गोनौन जाने वाली सड़क में पाली कब्रिस्तान के निकट बाइक की ठोकर से 65 वर्षीया महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान पाली निवासी लक्ष्मण पासवान की पत्नी जीवछी देवी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि महिला अन्य दिनों की तरह घास लेकर अपने घर आ रही थी. इसी बीच एसएच पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें सामने से ठोकर मार दी. इससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय गौतम पासवान व सुधीर पासवान ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को उठाकर सीएचसी घनश्यामपुर लाये,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही अनिल पासवान ने बाइक सवार युवक का पीछा कर पकड़ लिया और चौकीदारी के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. मृतका अपने पीछे पांच बेटा और, दो बेटी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजित कुमार सीएचसी पहुंचे. पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है