बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के खिलाफ आइएसएफ का प्रदर्शन
बांग्लादेश उप-उच्चायोग को ज्ञापन भी सौंपा
कोलकाता. विधायक नौशाद सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को बांग्लादेश उप-उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही एक ज्ञापन भी दिया. आइएसएफ के एक कार्यकर्ता ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों के माध्यम से हमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी हुई है. हम चाहते हैं कि वहां की अंतरिम सरकार तत्काल कार्रवाई करे. हमने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है. आइएसएफ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बांग्लादेश उप उच्चायोग के द्वार पर ही रोक दिया. बाद में चार नेताओं को ज्ञापन सौंपने के लिए अंदर जाने दिया गया, जबकि अन्य ने बाहर ही प्रदर्शन किया. बता दें कि नौशाद सिद्दीकी भांगड़ से विधायक हैं. पिछले कुछ वर्षों में उनकी पार्टी ने राज्य के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अच्छी पकड़ बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है