बक्सर में किशोर ने की बुर्जुग की हत्या, दम निकलने तक करता रहा अंधाधुंध चाकुओं से वार

Crime in Bihar: बक्सर. बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में दीपावली की अहले सुबह एक दिल दहला देनेवाली वारदात सामने आई है. एक किशोर ने चाकुओं से गोदकर 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी. वृद्ध के दम निकलने तक किशोर अंधाधुंध चाकुओं से वार करता रहा. हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई. डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में पुलिस किशोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

शौच के रास्ते में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार ने नुआ गांव निवासी कमला साह गुरुवार की सुबह शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. किशोर वृद्ध के आने के इंतजार में घात लगाकर बैठा हुआ था. जैसे ही वृद्ध करीब पहुंचा, वैसे ही किशोर ने उसपर हमला बोल दिया. वृद्ध के शरीर पर लागातार वार करता गया. हमले से वृद्ध लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई.शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा जा रहा है. अभी तक किशोर की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

गांव में झाडफूंक का काम करता था कमला साह

गांव के लोग बताते है कि वृद्ध कमला साह गांव में झाडफूंक का काम करता था. कुछ माह पहले किशोर की मां ने कमला साह से इलाज कराया था. फिर उसकी मौत हो गई . किशोर को इस बात का संदेह है कि कमला साह ने झाडफूंक कर उसकी मां को मार डाला है. उसने मां की मौत का जिम्मेवार मानते हुए कमला साह से बदला लेने की ठान ली थी. बताया गया कि प्रतिशोध म़ें किशोर ने इस हत्या को अंजाम दिया है. वैसे पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *