फर्जी कॉल करने वालों पर ट्राई की बड़ी कार्रवाई, 2.75 लाख फोन नंबर काटे

TRAI: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के पास आने वाले अनचाही कॉल्स पर टेलीकॉम रेग्युलेटरी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. ट्राई ने अनचाही कॉल करने वाले और अनरजिस्टर्ड टेली-मार्केटिंग कंपनियों के 2.75 लाख टेलीफोन नंबर काट दिए गए हैं. इसके अलावा, करीब 50 फर्मों की सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. ट्राई की ओर से यह कार्रवाई अभी हाल ही में अपनाए गए सख्त रुख के तहत की गई है.

7.9 लाख से अधिक टेली मार्केटिंग फर्मों के खिलाफ शिकायत

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों से कहा था कि अनरजिस्टर्ड टेली मार्केटिंग फर्मों को ब्लैक लिस्ट में डाला जाए और इनसे जुड़े नंबरों को बंद कर दिया जाए. टेलीकॉम रेग्युलेटरी ट्राई की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि उसने फर्जी कॉल में जोरदार वृद्धि देखी है. साल 2024 की पहली छमाही में अनरजिस्टर्ड टेली मार्केटिंग फर्मों के खिलाफ 7.9 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं.

इसे भी पढ़ें: कहां चला गया 2000 वाला नोट? ढूंढ़ रहा है आरबीआई

50 से अधिक फर्मों को ब्लैक लिस्टेड

ट्राई ने कहा कि फर्जी कॉल्स करने वालों पर लगाम लगाने के लिए 13 अगस्त, 2024 को सभी सेल्यूलर सर्विस प्रोवाइडर्स को कड़े निर्देश जारी किए गए थे. इसमें अनरजिस्टर्ड टेली मार्केटिंग फर्मों पर तुरंत लगाम लगाने को कहा गया था. ट्राई ने कहा कि इन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार कंपनियों ने फर्जी कॉल के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग पर कड़े कदम उठाए हैं. बयान में कहा गया है कि 50 से अधिक फर्मों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है और 2.75 लाख से अधिक एसआईपी डीआईडी, मोबाइल नंबर, दूरसंचार संसाधनों को बंद कर दिया है. इन कदमों से फर्जी कॉल में कमी आने और उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक तोला सोना बदल देगा आपकी जिंदगी, घर की लक्ष्मी हमेशा रहेंगी खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *