प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, रामगढ़

रामगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में तीन अभियुक्तों को बुधवार को जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी एसपी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ब्लू रंग की स्कूटी (पीबी 32डी-1566) से दयानंद भगत उर्फ दुखु साव नशीला इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए रांची रोड से रामगढ़ की ओर जा रहा है. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने रांची रोड श्रीनिकेतनम मार्बल दुकान के निकट छापामारी अभियान के दौरान स्कूटी सवार दयानंद भगत (पिता स्व दुर्गा भगत) को पकड़ा. वह माइल बाजार चितरपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने स्कूटी में रखे झोला व डिक्की में लगभग 300 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद किया. पूछताछ में बताया कि उक्त नशीला इंजेक्शन को अन्य आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वह उसे बेचने के लिए जा रहा था. बरामद नशीला इंजेक्शन की जांच औषधि निरीक्षक, रामगढ़ से करायी गयी. औषधि निरीक्षक ने इस दवा को शिड्यूल एच वन की श्रेणी का बताया. दयानंद भगत के बयान के बाद अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गये आरोपी : पकड़े गये आरोपियों में काली चौक, माइल बाजार चितरपुर निवासी दयानंद भगत उर्फ दुखु साव उर्फ राजा, पुरनी मंडप गोलपार रामगढ़ निवासी राकेश यादव (पिता स्व मंगल यादव) व झंडा चौक वैष्णो देवी मंदिर गली रामगढ़ निवासी सुमित अग्रवाल (पिता स्व संतोष अग्रवाल) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी (पीबी 32डी-1566), एक मोबाइल, स्कूटी में रखे नशीला इंजेक्शन बरामद किया है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह व रामगढ़ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसपी अजय कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *