नगर थाना परिसर से वायरलैस प्रभारी की बाइक ले उड़ा चोर
वरीय संवाददाता, देवघर. शहर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब वे थाना परिसर से हाथ साफ कर सीधे पुलिस को चुनौती देने लगे हैं. मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे अज्ञात चोर ने नगर थाना परिसर से ही वायरलैस प्रभारी सौरभ कुमार की टीवीएस राइडर बाइक चोरी कर ली. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, वायरलैस प्रभारी ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस वायरलैस का कार्यालय नगर थाना परिसर में पिछले गेट के अंदर है. कार्यालय की खिड़की के पास गेट के अंदर उन्होंने हर दिन की तरह अपनी टीवीएस राइडर बाइक हैंडिल लॉक कर खड़ी की थी और अंदर कार्यालय में काम कर रहे थे. कार्यालय से काम कर वे घर जाने के लिए निकले तो उक्त स्थल से अपनी बाइक गायब पायी. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने नगर थाने में शिकायत दी है. समाचार लिखे जाने पर वायरलैस प्रभारी की चोरी हुई बाइक का सुराग नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है