नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस को उड़ाने के लिए रखा गया IED बम बरामद

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला के चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना स्थित कुटमा गांव के जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा बिछाकर रखे गये आईईडी बम बरामद हुआ है. पुलिस को उड़ाने के लिए यह बम साल 2021 में बिछाया गया था. हालांकि, रात होने के कारण रास्ते से बम को नहीं निकाला गया है. रांची से बम डिफ्यूज टीम को बुलाया गया. शुक्रवार को रांची से टीम आयेगी. इसके बाद बम को निष्क्रिय किया जायेगा.

आवागमन पर लगा दिया गया है रोक

सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिस रास्ते में बम मिला है, उस रास्ते पर आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि बीडीएस की टीम को बम डिफ्यूज करने के लिए बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रांची से टीम के आने के बाद ही बम को डिफ्यूज किया जायेगा. यहां बता दें कि गुमला से होकर आंजन व हरिनाखाड़ से होते हुए कुटमा गांव का रास्ता जाता है जो काफी घना जंगल है.

गुमला की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुटमा जंगल के रास्ते में कई जगहों पर नक्सलियों ने बिछाया था बम

कुटमा जंगल के रास्ते में कई जगह वर्ष 2021 में नक्सलियों ने आईईडी बम बिछाया था. ताकि पुलिस को बम से उड़ा सके. परंतु, पुलिस दबिश के कारण इस क्षेत्र में कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गये तो कई नक्सलियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया. इस कारण नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम रास्ते में पड़ा रह गया है जो अब मिल रहा है. इससे पहले 2024 के जुलाई माह में इसी हरिनाखाड़ के रास्ते से 35 आईईडी बम मिला था. वहीं, 26 नवंबर 2024 को पांच आईईडी बम मिला. इसके बाद गुरुवार को फिर से बम मिला है.

Also Read: Dhanbad Crime News: चंद्रप्रकाश चौधरी और JMM समर्थकों में हिंसक झड़प, चले बम-गोली, बाघमारा एसडीपीओ जख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *