दपूरे की आज सात त्योहार स्पेशल ट्रेनें होंगी रवाना

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण पूर्व रेलवे की शुक्रवार से सात त्योहार स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी. त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे 44 विशेष ट्रेनें चला रहा है. छठ और दिवाली पर भारतीय रेलवे द्वारा कुल 7,296 विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष ट्रेनें चलायी गयी थीं. एक नवंबर को दक्षिण पूर्व रेलवे के स्टेशनों से सात ट्रेनें रवाना होंगी.

सांतरागाछी स्टेशन से दोपहर 2.55 बजे 08845 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल, शाम छह बजे 01428 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल, रात 8.35 बजे 02837 सांतरागाछी-पुरी स्पेशल, रात 11.50 बजे 06096 सांतरागाछी-तांब्रम स्पेशल व रात 11.40 बजे 08109 सांतरागाछी-पटना स्पेशल रवाना होगी. इसके साथ ही टाटानगर स्टेशन से रात 10.40 बजे 08183 टाटानगर-बक्सर स्पेशल और रांची स्टेशन से रात 11.35 बजे 02877 रांची-आनंद विहार स्पेशल रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *