तीन भेजे गये जेल, अभी तक नहीं आया अमन को होश
झरिया चौथाई कुल्ही स्थित तिवारी मंदिर के समीप तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करने पर सोमवार की रात छात्र को गोली मार देने के मामले में बुधवार को झरिया थाना में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. भागा पांच नंबर निवासी अनुज पासवान ने छात्र अमन रवानी पर गोली चलायी थी. नामजद सुमित मिश्रा, विवेक कुमार रवानी व अनुज पासवान को जेल भेज दिया गया है. अनुज के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, एक गोली, एक मोबाइल जब्त किया गया है. घटना के दिन ही धर्मनगर चौथाई कुल्ही के सुमित मिश्रा व विवेक कुमार रवानी को पकड़ा गया था. मामले में एसएसपी ने टीम गठित की थी. नेतृत्व सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत कर रहे थे, जबकि उसमें जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा, झरिया थानेदार शशिरंजन कुमार, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार, सूरज कुमार यादव, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार तथा दुबराज उरांव व सशस्त्र बल शामिल थे. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इधर, घायल छात्र अमन रवानी के चाचा अजय रवानी के अनुसार छात्र के सिर में लगी गोली निकाल ली गयी है, लेकिन वह अभी तक होश नहीं आया है. अभी भी वेंटिलेशन पर है. चिकित्सकों का कहना है कि ऑपरेशन के तीन दिन बाद अमन को होश आ जाना चाहिए. स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है