तमाड़ में भीषण सड़क हादसा, खड़ी ट्रक को पार्सल ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक की मौत

Road Accident: तमाड़, शुभम हल्दार- रांची-टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ. हाईवे में एक खड़ी ट्रक को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. बता दें, पार्सल ट्रक ने कोयला से लदी ट्रक को पीछे से टक्कर मारा था. वहीं, दुर्घटना के कारण करीब एक घंटे तक रांची-टाटा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.

दो दिनों से खड़ी थी कोयला लदी ट्रक

हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक तमाड़ के रोलाडीह में हाईवे में बीच सड़क पर ब्रेकडाउन के कारण कोयला लदी एक ट्रक दो दिनो से खड़ी थी. इसी दौरान रांची से टाटा की और जा रही एक पार्सल ट्रक, जो काफी तेज रफ्तार में थी, ने पीछे से कोयला लदी ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की पार्सल ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

हादसे के बाद पार्सल ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खलासी को गंभीर चोट आई है. रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर के बाद चालक का शरीर सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गया. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर शव को निकाला गया. तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया है. शव की पहचान तारीफ माजिद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो हरियाणा के मेवात का रहने वाला था.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: नाराज सत्यानंद झा बाटुल को मनाने पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा, बंद कमरे में घंटों हुई गुफ्तगू

पद्मश्री Mukund Nayak की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *