जमुई में ट्रेन से कटकर बांका की महिला की मौत, बैंक से पैसा निकालने गई थी…

Bihar News: बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. घटना बुधवार की बताई जा रही है. बता दें कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. बुधवार देर शाम महिला की पहचान हुई जिसके बाद गुरुवार सुबह महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

मृतक महिला की पहचान बांका जिले के आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के मोथडीह गांव के घुलटन यादव की 26 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी के रूप में की गई है. घटना टेलवा और सिमुलतला के आउटर सिंगल पोल नंबर 346/32 के पास की बताई जा रही है.

बैंक से पैसा निकालने जा रही थी महिला

इस घटना के बारे में मृतका के ससुर बाबू लाल यादव का कहना है कि बुधवार को ही वो घर से आधार कार्ड लेकर बैंक से पैसा निकालने जाने की बात कहकर निकली थी. हमलोगों ने काफी खोजबीन की बाद उसका कुछ पता नहीं चला. देर शाम खबर मिली कि सिमुलतला में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई है.

Also Read: बेगूसराय में ट्रक और स्कूली वैन में टक्कर, 16 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

पति बैंगलोर में करता है मजदूरी

परिजनों ने बताया कि महिला भैरोगंज बैंक पैसा निकालने के लिए गई थी. ग्रामीणों की मानें तो भैरोगंज इलाके से कई लोग टेलवा बाजार आते हैं. स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि वह पटरी पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गई होगी. महिला का पति घोलटन यादव बैंगलोर में रहकर मजदूरी करता है. जानकारी के मुताबिक महिला के तीन बच्चे हैं.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिमुलतला थाना की पुलिस ने बताया कि महिला की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. शव की पहचान कर ली गई है. पुलिस इस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

 हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, इन उम्मीदवारों का कटा टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *