छठ घाट बनाने के दौरान पोखर में डूबने से 11 वर्षीय किशोर की मौत
हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के बांसडीह गांव में छठ घाट बनाने के दौरान नौ वर्षीय बच्चे की मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान बांसडीह वार्ड 11निवासी पवन पासवान का नौ वर्षीय पुत्र भाग्य रंजन पासवान के रूप में हुई. बताया जाता है कि गांव के ही ढाला स्थिति पोखर अन्य बच्चों के साथ वह छठ घाट बनाने पंहुचा था. घाट बनाने के बाद वह स्नान करने पोखर में उतर गया. इसी दौरान वह कब डूब गया, यह कोई समझ नहीं पाया. बच्चे के डूबने की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गयी. सूचना पर हायाघाट थाना की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सीओ शशि कुमार भास्कर ने घटनास्थल का दौरा किया. मामले की जानकारी ली. मृतक बच्चा चार भाई बहन में सबसे छोटा था. पिता पवन पासवान तमिलनाडु में मजदूरी का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है