घायल सीसीएलकर्मी की मौत, आश्रित को नौकरी देने की मांग
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)
पिछले दिन सड़क दुर्घटना में घायल सीसीएलकर्मी मो इमरान खान का निधन बुधवार सुबह इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल, रांची में हो गया. उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर श्रमिक प्रतिनिधियों ने लगभग छह घंटे तक गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन व काम बाधित रखा. प्रबंधन ने उनके आश्रित को नौकरी देने की कागजी प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद शाम चार बजे परियोजना का उत्पादन कार्य बहाल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, श्रमिक प्रतिनिधियों ने गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन से मृतक के छोटे पुत्र फैजान सैयदान खान को नौकरी देने की मांग की. इस पर प्रबंधन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. विरोध में श्रमिक प्रतिनिधियों ने दिन के 11 बजे गिद्दी सी परियोजना का उत्पादन व वर्कशॉप का काम बाधित कर दिया. इसके बाद प्रबंधन उनके आश्रित को नौकरी देने के लिए तैयार हो गया और कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी. श्रमिक प्रतिनिधियों ने शाम चार बजे आंदोलन वापस ले लिया. प्रबंधन ने श्रमिक प्रतिनिधियों से कहा कि सर्विस सीट में फैजान सैयदान खान का नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज नहीं है. मुखिया कविता सिंह ने प्रबंधन को पत्र देकर पुष्टि कर दी है कि मो इमरान का ही छोटा पुत्र फैजान है.
सत्यापन के लिए कमेटी गठित : प्रबंधन ने सत्यापन के लिए कमेटी गठित कर दी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि गठित कमेटी की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही मृतक के आश्रित को नौकरी दी जायेगी. फिलहाल अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में मृतक के आश्रित को नौकरी देने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है. मालूम हो कि गिद्दी बुधबाजार निवासी मो इमरान खान 31 अगस्त को ड्यूटी के लिए बाइक से गिद्दी सी परियोजना जा रहे थे. इसी दौरान, गिद्दी सी में ही अज्ञात बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गये थे. आंदोलन व प्रबंधन से बातचीत करने में मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, शशिभूषण सिंह, जन्मेजय सिंह, दीपक कुमार, सलीम सहजादा, सत्येंद्र महतो, सुनील कुमार, रंधीर सिंह, मंगरू महतो, सियाराम साह, जवाहर यादव, रमेश राजभर, विजय सिंह, कृष्ण, देवनारायण, सतीश शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है