खैरी खुटहा के बाढ़ पीड़ितों को राहत सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

खगड़िया. अलौली, खगड़िया, बेलदौर व चौथम प्रखंड के कई गांव बाढ़ प्रभावित हो गया है. बाढ़ प्रभावित परिवारों की समस्याओं की जानकारी मिलने पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मंगलवार को खुटहा के मुखिया सह जदयू के जिला महासचिव पंकज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखरम तथा जदयू के जिला महासचिव सह तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह के साथ अलौली प्रखंड के खैरी खुटहा व सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के दर्जनों गांव के बाद पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना. इस आपदा की घड़ी में सरकारी स्तर पर हर संभव राहत सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिलाध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ सरकार के पास धन की कमी नहीं है. जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बेलदौर पचबिग्गी के बाढ़ पीड़ित भरत पासवान सहित करीब 25 परिवारों के यातायात के लिए नाव, पॉलीथिन , सूखा राशन उपलब्ध कराने की मांग एसडीओ से की. अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने अंचल अधिकारी बेलदौर एवं संबंधित राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *