क्या OTT और क्या टीवी, YouTube ने खेला ऐसा गेम कि सब छूट गए पीछे, अब नंबर 1 पर बैठा राजा बनकर
OTT का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ता नजर आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बादशाहत धीरे-धीरे कोई और अपने नाम करने में लगा हुआ है. दो साल पहले यूट्यूब ने हॉलीवुड और नेटफ्लिक्स को टक्कर देने की योजना पर काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया था. बल्कि यूट्यूब ने यूज़र-जनरेटेड कंटेंट पर काम करने पर जोर दिया. पहले तो ये उतना काम करते हुए नहीं दिखा लेकिन धीरे-धीरे इसका जादू चलने लगा. यूट्यूब ट्रेडिशनल मीडिया को पछाड़कर अमेरिकी टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस बन गया है.
महामारी के दौरान और उसके बाद दर्शकों की आदतों में बड़ा बदलाव हुआ है और वह टीवी पर आने शोज़ के मुकाबले यूज़र जनरेटेड कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करने लगे.
ये भी पढ़ें- आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं
एक तरफ ट्रेडिशनल मीडिया कंपनियां कंटेंट पर अरबों खर्च कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ YouTube क्रिएटर्स को उनके कंटेंट का प्रोड्यूस करने और फाइनेंस करने, उनके साथ विज्ञापन राजस्व शेयर करने की अनुमति देता है, जो कंपनी के लिए वित्तीय जोखिम को कम करता है.
ये कहना गलत नहीं होगा कि यूट्यूब क्रिएटर्स को कंटेंट तय करने की आजादी होती है और वह वहीं कंटेंट बनाते हैं जो व्यूअर्स को पसंद आता है. इससे कंटेंट की रीच और एंगेजमेंट दोनों बढ़ती है, और लोग फिर यूट्यूब पर बार-बार विजिट करते हैं.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट्स्टार जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर प्रोफेशनली बनाए गए कंटेंट रिलीज़ किए जाते हैं जो कि हर यूज़र के मूड के हिसाब से नहीं होते हैं. ओटीटी कंटेंट सेलेक्टेड यूज़र को केटर करते हैं और यही वजह है कि यूट्यूब धीरे-धीरे सबको पीछे छोड़ कर नंबर 1 बनने की राह पर आ गया है.
Tags: Mobile apps, Tech news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 11:55 IST