क्या आप भी हो गए हैं कॉल ड्रॉप से परेशान? ऐसे दूर करें दिक्कत, ये 5 तरीके आएंगे काम
नई दिल्ली. कॉल ड्रॉप्स होना भारत में सामान्य है और ज्यादातर फोन यूजर्स को इसका आए दिन सामना करना पड़ता है. ऐसे में काफी दिक्कत भी होती है. ये आम तौर पर खराब कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में होता है, लेकिन घर या ऑफिस में भी कई बार कॉल ड्रॉप होते हैं. कॉल ड्रॉप में कई फैक्टर होते हैं. ऐसा वीक नेटवर्क सिग्नल या नेटवर्क सिग्नल में उतार-चढ़ाव जैसे फैक्टर्स की वजह से होता है. साथ ही सॉफ्टवेयर ग्लिच और नेटवर्क कंजेशन की वजह से भी होता है. दूरदराज या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ये समस्या आम तौर पर होती है. वैसे कॉल ड्रॉप को पूरी तरह से खत्म करने का कोई गारंटीड तरीका नहीं है, फिर भी नीचे बताए जा रहे टिप्स और ट्रिक्स के जरिए इस समस्या को कम किया जा सकता है.
कॉल ड्रॉप को ऐसे रोकें:
किसी दूसरे नेटवर्क पर स्विच करें
अगर आपको घर या ऑफिस में खराब सिग्नल का सामना करना पड़ रहा है, तो किसी दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर पर स्विच करना मददगार हो सकता है. स्विच करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने सभी उपलब्ध प्लान चेक कर लिए हैं और अपने क्षेत्र में टेलीकॉम ऑपरेटर की नेटवर्क क्वालिटी के बारे में दूसरों से पूछें भी. एयरटेल जैसे कुछ टेलीकॉम प्रोवाइडर ऐसे मैप प्रोवाइड करते हैं जो आपको स्पेसिफिक एरिया में नेटवर्क कवरेज चेक करने की इजाजत देते हैं.
अपना फोन अपडेट करें
अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करने से नेटवर्क संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती है. यदि आपको अक्सर कॉल ड्रॉप का अनुभव होता है, तो वेरिफाई करें कि आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेटेड हो.
ये भी पढ़ें: Samsung की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च, पहली बार आया प्रीमियम Ultra मॉडल, Apple वॉच को मिलेगी टक्कर
फोन को रिस्टार्ट करें
भले ही आपको ये जरा अटपटा लग सकता है. लेकिन, कभी-कभी आपको अपनी नेटवर्क समस्याओं को ठीक करने के लिए बस एक आसान रीस्टार्ट की जरूरत होती है. हालांकि Android और iOS डिवाइस बेस्ट मौजूद नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. हालांकि, फोन को रीस्टार्ट करने पर आमतौर पर कनेक्टिविटी की दिक्कत खत्म हो जाती है.
Wi-Fi कॉलिंग को करें डिसेबल
जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी कम या बिलकुल नहीं है, वहां आपका स्मार्टफोन वाई-फाई पर कॉल करने पर स्विच कर सकता है. वैसे ये सुविधा उपयोगी होती है, लेकिन यह कभी-कभी कॉल ड्रॉप का कारण बन सकती है. अधिकांश एंड्रॉयड फोन पर वाई-फाई कॉलिंग डिफॉल्ट रूप से इनेबल होता है, लेकिन इसे ‘सेटिंग्स’ के अंदर सिम सेटिंग्स पर जाकर डिसेबल किया जा सकता है. iPhone पर, ये ऑप्शन ‘सेटिंग्स’ ऐप में ‘फोन’ सेक्शन में मिल जाएगा.
नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें
अंतिम उपाय के तौर पर बात करें तो आप बार-बार कॉल ड्रॉप की समस्या को ठीक करने के लिए अपनी नेटवर्क सेटिंग रीसेट करने की कोशिश कर सकते हैं. आपके स्मार्टफोन मॉडल के आधार पर, ये ऑप्शन अलग-अलग सेक्शन में मौजूद हो सकता है, लेकिन सेटिंग ऐप में ‘रीसेट’ खोजकर इसे तुरंत पाया जा सकता है. ध्यान रखें कि ये ऑप्शन आपके सेव किए गए ब्लूटूथ और वाई-फ़ाई सेटिंग को भी मिटा सकता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 17:33 IST