कॉलेज की दीवार व पाइप को जेसीबी से किया क्षतिग्रस्त
सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के मांडवी रणजीत काॅलेज विराटपुर के भवन की दीवार व पाइप को अवैध रूप से क्षतिग्रस्त करने का एक मामला सामने आया है. दीवार क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ महाविद्यालय के अध्यक्ष व्यवहार न्यायालय मधेपुरा के अधिवक्ता बलराम यादव ने सीओ सौरभ कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार को आवेदन देकर विराटपुर गांव के ही संदीप कुमार सुमन पर जेसीबी मशीन लगाकर दीवार व पाइप क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष के द्वारा दिए गये आवेदन के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा बीते मंगलवार की अहले सुबह जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी कि खुदाई कर महाविद्यालय के भवन की दीवार व पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जबकि उक्त जगह पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को महाविद्यालय के संस्थापक की शिकायत पर सोनवर्षाराज थाना पुलिस के द्वारा रोक लगा दी गयी थी. जबकि भवन के दीवार क्षतिग्रस्त होने से दो मंजिला भवन पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिससे कोई ना कोई घटना होने की आशंका हो सकती है. लेकिन अब तक किसी पदाधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. काम पर रोक लगा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कॉलेज की दीवार व पाइप को जेसीबी से किया क्षतिग्रस्त appeared first on Prabhat Khabar.