कलश स्थापना के साथ आज से नवरात्र प्रारंभ

औरंगाबाद शहर. आज गुरुवार से नवरात्र की शुरुआत होगी. मंदिरों व पूजा पंडालों में मंत्रोच्चार के साथ पहले कलश की स्थापना की जायेगी. इसके बाद माता के पहले स्वरूप शैलपुत्री की आराधना होगी. दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बन गया है. नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जायेगी और सुख-समृद्धि की कामना की जायेगी. दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों को सजाया जा रहा है. बाहर के कारीगरों द्वारा फूलों व रंग-बिरंगी लाइटों से दुर्गा मंदिरों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. नौ दिनों तक मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान रहेगा. मंदिरों तथा घरों में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया जायेगा. माना जाता है कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. शहर में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां मां दुर्गा की स्थायी प्रतिमा स्थापित है. यहां सालोभर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं. इन मंदिरों के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है. शाहपुर दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है. इसके अलावा क्लब रोड स्थित दुर्गा मंडप, काली मंदिर, श्री कृष्ण नगर स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब, पीएचइडी कॉलोनी दुर्गा मंदिर में माता की स्थायी प्रतिमा स्थापित है. इन मंदिरों को आकर्षक सजावट से भव्यता प्रदान की जा रही है. वहीं विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इन पंडालों में कलश स्थापना के साथ माता की पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी. न्यू एरिया मां भारती क्लब, महाराणा प्रताप चौक, गांधी नगर, तेलिया पोखर, बिजली ऑफिस आदि जगहों पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं प्रखंड क्षेत्रों में भी पंडाल का निर्माण कर माता की आराधना की जायेगी. जिला मुख्यालय में नवरात्र के अंतिम तीन दिनों तक मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है. माता का पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन व पूजन करना शुरू कर देते हैं. खासकर सप्तमी, अष्टमी व नवमी को जिला मुख्यालय में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडालों में दर्शन करने को उमड़ते हैं. इधर, दुर्गा पूजा का रंग बाजार पर भी चढ़ने लगा है. लोग दुर्गा पूजा को लेकर खरीदारी करने में जुट गये हैं. बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक के बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार दुर्गा पूजा में बेहतर कारोबार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *