एक साल से फरार पत्नी हत्या के आरोपी पति को भेजा जेल
बौंसी. बौंसी पुलिस के द्वारा पिछले एक वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार को की गयी थी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि 30 नवंबर 2023 को थाना क्षेत्र के राजदह गांव में बेबी देवी की हत्या उसके पति कन्हैया यादव के द्वारा कर दिया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. मामले में मृतक की मां झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चोराजोर गांव निवासी स्व. भूमेश्वर यादव की पत्नी तिलकी देवी के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. परंतु विगत एक वर्षों से आरोपी पुत्र फरार चल रहा था. छापामारी में पुनि सह थानाध्यक्ष, पुअनि ब्रजेश कुमार सिंह, पुअनि विकास कुमार एवं पुअनि बबली कुमारी साह एवं थाना के कांस्टेबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है